Home » शादी से पहले दहेज में लिए एक लाख रुपये, फिर दूसरी लड़की से निकाह, अब दुबई में गंदा काम
उत्तर प्रदेश

शादी से पहले दहेज में लिए एक लाख रुपये, फिर दूसरी लड़की से निकाह, अब दुबई में गंदा काम

वलीदपुर (मऊ)। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने छह लोगों के खिलाफ उसकी बेटी का वीडियो व काल रिकार्डिंग इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने बताया है उसकी बेटी की शादी एक युवक से तय हुई थी। युवक विदेश जाने के नाम पर पहले ही एक लाख रुपया ले लिया था। कुछ साल बाद जब वह विदेश से वापस आया तो उसने उसकी बेटी से शादी करने से इंकार कर दिया।

युवती का वीडियो किया वायरल

आरोपित के परिवार वाले दहेज में और अधिक पैसे की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर युवक ने अपनी शादी किसी अन्य जगह कर लिया। इतना ही नहीं बाद में वह सऊदी चला गया तो वहां से उसने युवती की वीडियो और काल रिकार्डिंग को इंटरनेट पर डालकर उसे बदनाम किया।

इस बीच पीड़ित ने अपनी बेटी की शादी अन्य जगह कर दिया तो आरोपितों ने ससुराल वालों को भी परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़िता के पिता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उतरेजपुर निवासी मेहनाज, मेराज, जुल्फेकार, नेयाज, अयान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।