आगरा। अब मरीज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने में देरी नहीं होगी। यातायात पुलिस अब एक फोन पर मरीज ले जा रही एंबुलेंस के लिए तत्काल ग्रीन कारीडोर बनाकर रास्ता खाली कराएगी। घर पर किसी के गंभीर बीमार होने पर अन्य वाहनों के लिए भी जरूरत के आधार पर सुविधा दी जाएगी। हादसा होने पर पुलिस की यह व्यवस्था जीवन रक्षा के काफी काम आएगी।
एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पुलिस लाइन स्थित ट्रैफिक कंट्रोल रूम के माध्यम से ग्रीन कारीडोर की सेवा मरीजों को मिलेगी। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंट्रोल रूम के नंबर 9454457886 पर काल करके अस्पताल, एंबुलेंस चालक या स्वजन मरीज को ले जाने के रूट की जानकारी देंगें। अपनी लोकेशन भेजेंगें। कंट्रोल रूम से उस वाहन की लोकेशन को सेटलाइट के माध्यम से देखा जाएगा। रेड लाइट को ग्रीन कर वाहनों को आगे बढ़ाकर रास्ता साफ करा दिया जाएगा। जरूरत पड़ऩे पर यातायात पुलिस और थाना पुलिस की भी मदद ली जाएगी। एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि कहीं हादसा होने पर भी जानकारी देकर सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। पूरे शहर में सेटेलाइट के माध्यम से एंबुलेंस और मरीजों के लिए सुविधा दी जाएगी।