Home » ट्रैक्टर व एंबुलेंस के बीच जबरदस्त भिड़ंत : दो सगे भाई सहित 3 की मौत, एक गंभीर
उत्तर प्रदेश

ट्रैक्टर व एंबुलेंस के बीच जबरदस्त भिड़ंत : दो सगे भाई सहित 3 की मौत, एक गंभीर

शाहजहांपुर। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर नगरिया मोड़ के पास ट्रैक्टर और एंबुलेंस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक और दो सगे भाइयों की मौत हो गई। एक युवक घायल हुआ है।

आरसी मिशन थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर निवासी राजकुमार (40) सोमवार को सुबह करीब 7 बजे ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने के लिए तिलहर गए थे। उनके साथ भांजा अंकित (22) और अमरदीप (30) और छोटेलाल था। शाम करीब 6:30 बजे वे सभी लौट रहे थे। इसी दौरान नगरिया मोड़ के पास सामने से आ रही एंबुलेंस से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
हादसे में राजकुमार की मौके पर मौत हो गई। जबकि उनके भांजे अंकित और अमरदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में  भर्ती कराया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई। छोटेलाल को भी चोट आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Search

Archives