Home » खड़े डंपर के पीछे भिड़ा ट्रक, 15 किलोमीटर तक लगा जाम, आठ घंटे बाद यातायात हुआ बहाल
उत्तर प्रदेश

खड़े डंपर के पीछे भिड़ा ट्रक, 15 किलोमीटर तक लगा जाम, आठ घंटे बाद यातायात हुआ बहाल

बिधनू (कानपुर)। कानपुर सागर राजमार्ग पर आये दिन लगने वाला जाम राहगीरों के लिए नासूड़ बना हुआ है। सोमवार तड़के करीब तीन बजे रमईपुर सेन मार्ग मोड़ के पास हाईवे किनारे खड़े डंपर के पीछे घाटमपुर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक भीड़ गया। पुलिस ने ट्रक की कैबिन काटकर चालक और क्लीनर को सुरक्षित निकाला। देखते ही देखते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हादसे के बाद शुरू हुआ जाम सुबह 11 बजे तक लगा रहा। इस दौरान दोनों ओर से छोटे व बड़े वाहनों ने आगे निकलने की होड़ में जाम को और भी जटिल कर दिया। करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस यातायात बहाल कर सकी।

घटना के बाद हाईवे किनारे खड़े डंपर को लेकर चालक भाग निकला। हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने ट्रक की कैबिन काटकर चालक और क्लीनर को सुरक्षित निकाला। देखते ही देखते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जब तक पुलिस बीच हाईवे से क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाने का प्रयास शुरू करती जाम एक तरफ गल्लामंडी तो दूसरी तरफ रिंद नदी तक पहुंच गया। करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक हटाकर यातायात बहाल कर सकी। बिधनू कार्यवाहक थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि हादसे में किसी को चोंट नहीं आई। सुबह 11 बजे यातायात को बहाल कर दिया गया।