Home » बालू से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर झोपड़ी के उपर पलटा, 5 बच्चों समेत 8 की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश देश

बालू से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर झोपड़ी के उपर पलटा, 5 बच्चों समेत 8 की दर्दनाक मौत

हरदोई। यूपी के हरदोई के मल्लावां में बिल्हौर-कटरा हाईवे पर बालू से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे झोपड़ी के उपर पलट गया। झोपड़ी में सो रहे पांच बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। एक बच्ची घायल है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। हादसा तब हुआ जब कानपुर की ओर से ट्रक बालू लोड कर हरदोई शहर की ओर जा रहा था।

जानकारी के अनुसार मल्लावां कस्बे में चुंगी नंबर दो के पास अचानक चालक संतुलन खो बैठा। इससे ओवरलोड ट्रक सड़क किनारे पलट गया। हाईवे के किनारे झोपड़ी में सो रहे अवधेश, उसकी पत्नी सुधा, बल्ला की चार साल की पुत्री बुद्धू, पांच वर्षीय पुत्री लल्ला, 11 वर्षीय पुत्री सुनैना निवासी चुंगी नंबर दो, करन, उसका दो वर्षीय पुत्र बिहारी और हीरो निवासी कासूपेट, बिलग्राम की मौके पर मौत हो गई। करन की चार साल की पुत्री बिट्टू घायल हो गई।

Search

Archives