उत्तरप्रदेश। मिर्जापुर व गाजीपुर में दो मासूमों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। बाल्टी में भरे पानी में डूबने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई वहीं दूसरी घटना में शौचालय की टंकी में डूबने से 10 साल के बालक की मौत हो गई।
मिर्जापुर में राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव निवासी दुखी की पुत्री अपने दो वर्षीय मासूम आरव को लेकर मायके आई थी। रविवार की रात महिला मोबाइल देख रही थी और आरव घर में ही खेल रहा था। इसी दौरान मासूम पानी भरे बाल्टी के पास चला गया और मुंह के बल गिर गया। काफी समय बीत जाने के बाद मासूम नजर नहीं आया तो मां ढूंढ़ने लगी। मासूम को बाल्टी में डूबा देख जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आनन-फानन में मासूम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना में गाजीपुर के दिलदार नगर स्टेशन के नए पैनल रूम के शौचालय के लिए बनी पानी भरी खुली शौचालय की टंकी में डूबने से 10 साल के बालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया है। शव की श्निख्ति नहीं हो सकी है। शव को गाजीपुर मर्चरी हाउस में भेज दिया गया है। मृतक बालक की पहचान के लिए विभाग जुटा हुआ है।
