Home » लखनऊ में कालिंदी पार्क के पास बेंसमेंट की खुदाई में धंसी जमीन, डेढ़ वर्षीय मासूम सहित दो की मौत
उत्तर प्रदेश

लखनऊ में कालिंदी पार्क के पास बेंसमेंट की खुदाई में धंसी जमीन, डेढ़ वर्षीय मासूम सहित दो की मौत

लखनऊ। पीजीआई के सेक्टर -11 वृन्दावन योजना के कालिंदी पार्क के पास गुरुवार की देर रात निर्माणाधीन अंतरिक्ष अपार्टमेंट की बेंसमेंट धंसने से परिसर में झोपड़ी बना रह रहे मजदूरों की छह झोपडियां उसमें समां गई। हादसे में डेढ़ महीने की आयशा और 27 वर्षीय मुकादम की मौत हो गई। जबकि 14 लोगों मलबे में दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से 14 लोगों को बाहर निकाला। एसडीआरएफ, दमकल की टीमों की मदद से घायल बच्चों, महिलाओं समेत अन्य मजदूरों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि सेक्टर -11 वृन्दावन योजना में बेंसमेंट की खुदाई हुई थी। निर्माणाधीन परिसर में काम करने वाले मजदूर 16 झोपड़ी बनाकर उसी में रह रहे थे। देर रात खोदे गए बेंसमेंट का कुछ हिस्सा अचानक धंस गया और उसके किनारे बनी करीब छह झोपडियां मिट्टी के मलबे में समां गई। छह झोपडियों में करीब 14 बच्चे व महिला, पुरुष रह रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल, एसडीआरएफ व दमकल की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर मलबे में दबे 14 लोगों को बाहर निकाला। पीजीआई इंस्पेक्टर राजेश सिंह राणा ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है।