Home » लोहे की सीढ़ी लेकर जा रहे थे दो मजदूर, हाईटेंशन तार से हुआ टच, एक की मौत, दूसरा गंभीर
उत्तर प्रदेश

लोहे की सीढ़ी लेकर जा रहे थे दो मजदूर, हाईटेंशन तार से हुआ टच, एक की मौत, दूसरा गंभीर

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बरसाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। एक मकान में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से झुलस गया। यह घटना तब हुई जब दोनों युवक एक लोहे की सीढ़ी का उपयोग कर रहे थे और वह हाईटेंशन तार से टच हो गई।

इस हादसे में एक युवक करंट लगते ही जमीन पर गिर पड़ा, जबकि दूसरा युवक सीढ़ी से चिपका रह गया और उसके पैरों से आग निकलने लगी। आसपास के लोगों ने इस नजारे को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी और झुलसे युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना की जांच जारी है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों युवकों को करंट लगते हुए देखा जा सकता है।

Search

Archives