अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपावली का विशेष उत्साह नजर आ रहा है। सरयू नदी के तट पर बुधवार को आठवें दीपोत्सव के अवसर पर दो विश्व रिकार्ड बने। श्रीराम की नगरी में एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा आरती करने और सबसे अधिक दीये जलाने के दो गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाए गए। गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के निर्णायक प्रवीण पटेल ने नए रिकार्ड की घोषणा की, जहां वे गिनीज कंसल्टेंट निश्चल भरोट के साथ सत्यापन के लिए आए थे।
प्रवीण पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग अयोध्या जिला प्रशासन और सरयू आरती समिति सबसे अधिक 1,121 लोगों द्वारा आरती करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के खिताब धारक हैं। आप सभी को बधाई हो। वहीं दूसरे रिकार्ड के बारे में गिनीज निर्णायक दल ने कहा कि कुल 25,12,585 दीये जलाकर उत्तरप्रदेश पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय सबसे अधिक दीयों के एक साथ प्रज्जवलन के लिए नए गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के खिताब धारक हैं।
बता दें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद इस पहले दीपोत्सव पर उत्तर प्रदेश सरकार ने अनूठी पहल की। पहली बार 1121 वेदाचार्यों ने एक साथ सरयू नदी की आरती की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम सरयू मैया की आरती की। इस दौरान 1121 वेदाचार्य एक ही रंग के परिधान में एक स्वर में आरती करते नजर आए। आरती से पहले सीएम ने सरयू की पूजा-अर्चना भी की।