Home » एक ही कमरे में पढ़ाई कर रही थीं दो बहनें, सुबह का नजारा देख चीखते हुए बेहोश हो गई मां
उत्तर प्रदेश

एक ही कमरे में पढ़ाई कर रही थीं दो बहनें, सुबह का नजारा देख चीखते हुए बेहोश हो गई मां

बिधनू। कानपुर के बधिनू में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। पुलिस परीक्षा में दो नंबर से असफल होने से क्षुब्ध युवती ने बुधवार तड़के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि देर रात युवती छोटी बहन संग एक ही कमरे में पढ़ाई करती रही। सुबह बेटी का शव कमरे के जंगले से लटका देख मां की चीख निकल गई। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए।

सुल्तानपुर गांव निवासी नागेंद्र सिंह किसानी करते हैं। वहीं पत्नी सोभा गांव के प्राथमिक स्कूल में शिक्षामित्र पद पर कार्यरत हैं। नागेंद्र ने बताया कि बड़ी बेटी 20 वर्षीय सृष्टि बीएससी करने के साथ बीते तीन सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही थी। बीते नवंबर माह में आये पुलिस सिपाही परीक्षा के परिणाम में वह दो नंबर से असफल हो गई। जिसके बाद से वह गुमसुम सी रहने लगी थी।

बेटी का शव देख बेहोश हो गई मां

परिजनों ने उसे फिर से प्रयास करने की बात कहकर खूब समझाया भी था। मंगलवार देर रात तक सृष्टि छोटी बहन दृष्टि संग एक ही कमरे में पढ़ाई करती रही, जिसके बाद दृष्टि सो गई और सृष्टि पढ़ाई करती रही। बुधवार सुबह झाड़ू लगाने के लिए उठी मां सोभा ने सृष्टि का शव कमरे के जंगले के सहारे दुपट्टे से लटका देखा तो चीखते हुए बेहोश हो गई।

Search

Archives