आगरा। प्रसिद्ध शिव मंदिरों की श्रृंखला में सावन के हर सोमवार कांवड़ चढ़ाने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। सोमवार को भी शिवभक्ता कांवड़ चढ़ाने पहुंचे थे। चाचा और भतीजा कांवड़ चढ़ाकर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया।
घटना सोमवार सुबह छह बजे की है। बाह के गांव हरदयाल का पुरा के रहने वाले 20 वर्षीय राजेश अपने 13 वर्ष के भतीजे करन के साथ बटेश्वर मंदिर पर कांवड़ चढ़ा कर बाइक से लौट रहे थे। भाऊपुरा के पास दोनों को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। राहगीर की सूचना पर पुलिस और स्वजन गंभीर रूप से घायल चाचा-भतीजे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। वहां करन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
चाचा राजेश सिंह को चिकित्सकों ने एसएन इमरजेंसी रेफर किया था। यहां पर राजेश को मृत घोषित कर दिया गया। परिवार में दो लोगों की असमय मौत से कोहराम मच गया। हादसे से आक्रोशित जाम लगाने पर आमादा ग्रामीणों को पुलिस ने किसी तरह समझाकर शांत कराया। पुलिस का कहना है कि मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।