Home » अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में गिरी: एक की मौत, तीन गंभीर
उत्तर प्रदेश

अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में गिरी: एक की मौत, तीन गंभीर

हरदोई। ट्रेक्टर के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं घटना में चाचा-भतीजे सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना मल्लावां कोतवाली क्षेत्र का है।

मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के तौकलाबाद निवासी अवधेश (50वर्ष) अपने भतीजे पंकज (28वर्ष) और शिवा (20वर्ष) के साथ कन्नौज स्थित एक कोल्ड स्टोर में आलू रखने के लिए सोमवार को गया था। साथ में ट्रैक्टर चालक सुनील कुमार (30वर्ष) भी था। सोमवार रात लगभग 11 बजे ये लोग वापस गांव लौट रहे थे।

वे बिलग्राम कन्नाज मार्ग पर जरेरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि खांदी मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। ट्रैक्टर पर सवार चालक सहित चारों लोग नीचे दब गए। राहगीरों ने मशक्कत कर ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को निकाला और पुलिस व परिजनों को जानकारी दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया, वहीं  तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायल अवधेश, शिवा और सुनील को कन्नौज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Search

Archives