Home » खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर धारदार हथियार से हमला, 4 महिला सहित 7 लोग घायल
उत्तर प्रदेश

खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर धारदार हथियार से हमला, 4 महिला सहित 7 लोग घायल

उत्तरप्रदेश/बागपत। शनिवार की सुबह बागपत जनपद में बड़ौत के खड़खड़ी गांव के जंगल में ग्रामीणों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद में जलालपुर के 10- 15 लोगों ने खेत में काम कर रही महिलाओं व लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में चार महिलाएं समेत सात लोग घायल हो गए किया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह खड़खड़ी गांव के जंगल में कुछ महिलाएं व पुरुष काम कर रहे थे, तभी जलालपुर गांव के 10 से 15 लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें खेरुनी, रूबीना, शाहिदा, मुस्कान, शाहिद, सलीम व जावेद घायल हो गए। सूचना पर खड़खड़ी गांव के अन्य लोग लाठी-डंडे लेकर उधर दौड़े तो हमलावर धमकी देकर भाग निकले।

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया । उधर, दो गांव से मामला जुड़ा होने के कारण गांव में तनावपूर्ण स्थिति बरकरार है। सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि मौके पर पुलिस भेजकर मामला शांत करा दिया है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।