जोया (अमरोहा)। अमरोहा के जोया क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन के हाथ से नकदी और जेवरात से भरा बैग ठग लेकर चला गया। युवक ने दुल्हन को झांसा दिया कि उसकी मां ने बैग और मोबाइल मंगवाया है। सीसीटीवी कैमरे बंद मिले, लेकिन कैमरामैन की रिकॉर्डिंग में ठग कैद हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राज खुला तो सबके होश उड़ गए।
रविवार रात यहां मुहल्ला रामलीला ग्राउंड में रहने वाले नरेंद्र सिंह की भतीजी हरमीत कौर की शादी थी। दुल्हन बनी हरमीत कौर के पास भी महिलाएं मौजूद थीं। स्वजन ने दुल्हन को रखने के लिए एक बैग दिया था। इसमें तीन लाख रुपये की नकदी, सोने के जेवरात व मोबाइल था।
’तुम्हारी मां ने मोबाइल और बैग मंगाया है’
आरोप है कि इस दौरान एक युवक दुल्हन के पास पहुंचा और कहा कि तुम्हारी मां ने मोबाइल और बैग मंगाया है। हरमीत कुछ समझ नहीं पाईं और उन्होंने बैग उस युवक को दे दिया। इसके बाद युवक रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया। थोड़ी देर बाद जब स्वजन ने हरमीत से बैग के बारे में पूछा तो उन्होंने सारी बात बताई। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर स्वजन ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक्वेट हाल के सीसीटीवी चेक किए तो बंद मिले। परंतु शादी में वीडियो बना रहे कैमरामैन की वीडियो में वह युवक कैद हो गया था। दुल्हन ने उसकी पहचान कर ही है। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपित को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।