सैफनी। थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी की रस्म के दौरान दूल्हे ने दहेज में दो लाख रुपये की मांग रख दी। इस पर हंगामा हो गया। ग्रामीणों द्वारा दूल्हे पक्ष को काफी समझाने बुझाने पर जब फेरो की रस्म शुरू हुई तो दूल्हा दक्षिणा के रुपये देने को लेकर पंडितजी से भी उलझ गया और पूर्व में खुद की चार शादियां होने के बाद अपनी पत्नियों को मारने की बात कहने लगा। इस बात को सुनकर दुल्हन के होश उड़ गए।
दुल्हन के पिता ने बताया कि जयमाला के कार्यक्रम के बाद जब फेरो का कार्यक्रम शुरू हुआ तो दूल्हे ने अचानक दो लाख रुपये देने की मांग रख दी। काफी समझाने पर दूल्हा किसी तरह फेरों के लिए राजी हुआ, लेकिन दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। बारात बिना दुल्हन ही वापस लौट गई। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दुल्हन के पिता ने बताया कि गुरुवार शाम उनकी पुत्री की बारात आई थी। बारात आने के बाद खाना-पीना हुआ।
इसके बाद बारात पहुंची और जयमाला के कार्यक्रम के बाद जब फेरो का कार्यक्रम शुरू हुआ तो दूल्हे ने अचानक दो लाख रुपये देने की मांग रख दी। इस पर हंगामा शुरू हो गया। दुलहन पक्ष का कहना है कि उन्होंने दूल्हा पक्ष द्वारा पूर्व में तय किए दहेज के अनुसार ही बाइक समेत सभी सामान का प्रबंध भी किया। मगर दो लाख रुपये की बात सुनकर वह दंग रह गए। शुक्रवार सुबह दुल्हन के स्वजन ग्रामीणों को साथ लेकर थाने पहुंचे और उन्होंने मामले की तहरीर दी।