जमुनहा (श्रावस्ती) । दो रूपए के बिस्किट चोरी के आरोप में बालापुर निवासी एक बालक को दुकानदार ने खंभे से बांध कर बेदम पीटा। रात भर उसे खंभे में ही बांधे रखा। परिवार के लोगों द्वारा बार-बार प्रार्थना करने के बाद भी दुकान संचालक नहीं माना। वीडियो वायरल होने के बाद मल्हीपुर पुलिस ने आरोपी दुकानदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बालापुर निवासी बाबूराम मिश्रा किराने की दुकान का संचालन करता है। 10 अप्रैल की रात गांव में नाच हो रहा था। जिसे देखने आया गांव निवासी विमलेश (10वर्ष) बाबूराम की दुकान पर बिस्किट लेने गया था। जिसने दो रुपये का एक पैकेट बिस्किट खरीदा। जबकि एक पैकेट बिस्किट उसने चुरा लिया। जिसे देख संचालक परिवार के लोगों ने बाबूराम को इसकी जानकारी दी। नाराज बाबूराम विमलेश को अपने घर में घसीट ले गया। जहां खंभे से बांध कर उसकी प्लास्टिक की पाइप से पिटाई की।
मामले की जानकारी जब विमलेश के परिजनों को हुई तो दौड़े-भागते पहुंचे। परिवार के लोगों ने उसे छोड़ देने व माफ कर देने के लिए कहा, लेकिन संचालक नहीं माना। बाद में बाबूराम ने इसकी सूचना यूपी 112 पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बालक को थाने ले जाने से इंकार कर वापस लौट गई। इसके बाद बाबूराम विमलेश व उसके पिता को थाने लेकर गया। जहां उसने पुलिस को चोरी की शिकायत की लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।
इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद हरकत में आई मल्हीपुर पुलिस ने बाबूराम सहित चार लोगों के विरुद्ध शांति भंग के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।