भदोही। यूपी के भदोही में मुंबई न ले जाने से नाराज पत्नी ने अपनी दो साल की बेटी के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र के मुंगरहां गांव की है। महिला का पति मुंबई में रहकर नौकरी करता है और दो दिन से उसकी पत्नी मुंबई जाने की जिद पर अड़ी थी।
भदोही के थाना क्षेत्र के मुंगरहां गांव के पास मंगलवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। सुरियावां थाना क्षेत्र के दानुपुर पश्चिम पट्टी गांव की रहने वाली 24 वर्षीय लछमीना देवी ने अपनी दो वर्षीय बेटी रियांशी के साथ मुजफ्फरपुर से प्रयागराज जा रही बापू धाम एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पति से विवाद के बाद लछमीना अपने मायके प्रयागराज जाने की बात कहकर घर से निकली थी।
एक माह पहले ही पति मुंबई से घर आया था
पुलिस के मुताबिक, लछमीना की शादी चार साल पहले दानुपुर पश्चिम पट्टी निवासी धीरेंद्र बिंद के साथ हुई थी। उसके पति मुंबई में नौकरी करते हैं और एक महीने पहले ही घर आए थे। रविवार को उन्हें वापस मुंबई जाना था। लछमीना मुंबई जाने की जिद पर अड़ी थी, लेकिन उसके पति ने मना कर दिया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ।
ट्रेन से कटकर हुए शव के दो टुकड़े
मंगलवार दोपहर बाद जब ट्रेन से दो लोगों के कटने की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची ऊंज पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। लछमीना का मोबाइल फोन घटनास्थल से कुछ दूर गिरा हुआ मिला। पुलिस ने मोबाइल नंबर से उसके पति, परिवार के अन्य सदस्यों और मायके वालों को सूचना दी। जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो शवों को दो टुकड़ों में कटा देखकर वह सदमे में आ गए।
महिला ने बेटी के साथ लगाई छलांग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम को लछमीना अपनी बेटी को साथ लेकर रेलवे ट्रैक पर टहल रही थी। जैसे ही ट्रेन आई, उसने बेटी को गोद में लेकर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।