Home » सोसाइड नोट में लिखा- मां-पापा मुझे माफ कर देना, मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन सकी… फिर मौत को गले से लगाया
उत्तर प्रदेश

सोसाइड नोट में लिखा- मां-पापा मुझे माफ कर देना, मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन सकी… फिर मौत को गले से लगाया

कानपुर। प्रेमी की आत्महत्या से दुखी प्रेमिका ने भी रविवार को एक होटल के कमरे में फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मौत से पहले प्रेमिका ने सुसाईड नोट भी लिखा है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला अंबिकापुरम निवासी रमेश चंद्र की पुत्री मानसी 27 वर्ष उन्नाव स्थित एक फाइनेंस बैंक में लोन डिपार्टमेंट में काम करती थी। रविवार को उसका शव पोनीरोड पर गुप्ता मार्केट के पास एक होटल के कमरे में पंखे से लटकती हुई मिली। होटल के मैनेजर करुणा शंकर शुक्ला ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़वाया और शव को कब्जे में लिया। होटल में दी गई आईडी के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई।

घटनास्थल से पुलिस को शराब की शीशी, ब्लेड और सोसाइड नोट मिला है। सोसाइड नोट में मानसी ने लिखा है कि मां-पापा मुझे माफ कर देना, मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन सकी, रोना मत, मैं आपको झूठ बोलकर घर से निकली हूं, मैं उसके बिना नहीं जी सकती, उसके जैसा मुझे पूरी दुनिया में कोई नहीं मिलेगा। मेरे पति को उसकी मां खा गई, मैंने अपनी मर्जी से खुदकुशी की है, किसी के दबाव में आकर नहीं की, मैं जा रही हूं अपने विशाल के पास।

0 डेढ़ साल पहले हुई थी मुलाकात
बताया जा रहा है कि मानसी की डेढ़ साल पहले नीट परीक्षा के दौरान गोविंदनगर निवासी विशाल दुबे से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। मानसी के पिता शादी कराने के लिए तैयार थे, लेकिन विशाल के परिवार वाले इस रिश्ते से नाखुश थे। इसकी वजह से विशाल ने 12 मई को घर में फंदा लगाकर जान दे दी थी।