Home » योगी का एक्शन: देवरिया कांड में एसडीएम, दो तहसीलदार सहित 15 निलंबित
उत्तर प्रदेश

योगी का एक्शन: देवरिया कांड में एसडीएम, दो तहसीलदार सहित 15 निलंबित

उत्तरप्रदेश। देवरिया में जमीन विवाद को लेकर छह लोगों की हत्या मामले में सीएम योगी ने बड़ा एक्शन लिया है। लापरवाही में 15 लोगों को निलंबित कर दिया है। इसमें एसडीएम, दो तहसीलदार सीओ व एसएचओ भी शामिल हैं।

दरअसल सीएम योगी ने गुरुवार को देवरिया हत्याकांड की गहन समीक्षा की। इसके बाद एसडीएम-तहसीलदार समेत 15 अफसरों को निलंबित कर दिया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि दोषी कोई भी हो हर एक पर कार्रवाई होनी चाहिए। निलंबित अफसरों में एसडीएमए दो तहसीलदारए एक सीओ, 3 लेखपाल, 1 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल, 2 हल्का प्रभारी और 1 थाना प्रभारी शामिल हैं।

इसके अलावा सीएम योगी ने लापरवाह दोनों तहसीलदार और सीओ के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। शासन की रिपोर्ट में पाया गया कि एसडीएम योगेश कुमार गौड़, सीओ रुद्रपुर जिलाजीत पूर्व एसडीएम राम विलास और सेवानिवृत्त तहसीलदार वंशराज राम की लापरवाही और शिथिलता के चलते देवरिया में इतनी बड़ी घटना हो गई।