कौशांबी। कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र के ककरहाई गांव में एक परिवार ने हरदोई के एक युवक को शादी का झांसा देकर घर बुलाया और उसके साथ ठगी की। युवक का आरोप है कि उसके साथ मारपीट भी की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनपद हरदोई के पूर्वी अण्टा थाना पचदेवरा निवासी रामकिशन ने पुलिस को 15 दिसंबर को शिकायती पत्र दिया था। उन्होंने बताया कि ग्राम ककरहाई के उमेश पुत्र भग्गीलाल के यहां हमारी पहले से रिश्तेदारी है। रामकिशन ने बताया कि ’उमेश की मां ने मुझे मेरी शादी का वादा करके बुलाया था। जब हम लोग यहां आ गए, तब शादी से मनाकर दिया। जब हम लोग अपने घर जाने लगे, तब उमेश का पड़ोसी जमुना ने मुझसे शादी कराने का वादा किया और उसने अपने दामाद राजू को बुलाया फिर जमुना, राजू व उमेश तीनों मिलकर मुझे पास के ही गांव में ले गए। इसके बाद वहां पर एक लड़की दिखाई।’
आरोपियों पर 67 हजार रुपये लेने का आरोप
आरोप है कि लड़की से बातचीत कराई, लड़की का पिता भी राजी हो गया। फिर तीनों लोग मुझसे 7000 रुपये लेकर सामान लाये और मेरी गोद भराई तक कराई। इसके बाद मुझसे 60 हजार रुपये लड़की विदा करने के नाम पर ले लिया और बाद में लड़की विदा करने से मुकर गये।’
आरोपियों ने पिटाई भी की
आरोप लगाया कि ’जमुना व उसका भाई लक्ष्मन ने कहा कि तुम बाहरी हो, यहां से चले जाओ नहीं तो काटकर फेंक देंगे। जब मैनें अपने पैसे मांगे तो जमुना और उसका भाई लक्ष्मन गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। हम लोग डर के मारे वहां से भाग आये।’ हालांकि इस मामले में इंस्पेक्टर सुनील सिंग का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। प्रमुखता से मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।