Home » गोल्ड डायमंड होटल के रूम में रंगरेलियां मनाते मिले युवक-युवतियां, आपत्तिजनक सामग्री मिली
उत्तर प्रदेश

गोल्ड डायमंड होटल के रूम में रंगरेलियां मनाते मिले युवक-युवतियां, आपत्तिजनक सामग्री मिली

एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने पकड़े गए युवकों को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल, युवतियों को किया परिजनों के सुपुर्द

खतौली- मुजफ्फरनगर। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने गुरुवार को शाहबाजपुर तिगाई के निकट दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित अवैध रूप से संचालित गोल्ड डायमंड होटल पर छापेमारी की। यहां पांच लड़कियों जिनमें एक नाबालिग और चार युवक पकड़े गए थे। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली थी। छापेमारी के दौरान एंट्री रजिस्टर की जांच की गई थी, जिसमें सही एंट्री नहीं मिली थी। पुलिस ने लड़कियों के परिजनों को बुलवाया और उनके सुपुर्द कर दिया।

एसडीएम ने दिल्ली-देहरादून हाईवे पर अवैध रूप से संचालित एक होटल पर छापा मारा था। यहां से पांच लड़कियां, इनमें एक नाबालिग और चार युवकों के अलावा होटल संचालक को पकड़ा गया। आपत्तिजनक सामग्री भी होटल में मिली। पुलिस सभी को थाने ले आई। इस कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मचा रहा। अब युवकों को जेल भेजा है।

एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि लगातार उनको सूचना मिल रही थी कि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर अवैध रूप से संचालित होटलों में अनैतिक कार्य हो रहा है। उन्होंने गुरुवार को पुलिस को साथ लेकर शाहबाजपुर तिगाई के निकट गोल्ड डायमंड होटल पर छापेमारी की। यहां पांच लड़ियों, जिनमें एक नाबालिग है और चार युवक पकड़े। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। छापेमारी के दौरान एंट्री रजिस्टर की जांच की गई, जिसमें सही एंट्री नहीं मिली। लड़कियों के स्वजन को जानकारी दी गई है। होटल के संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई।

Search

Archives